STORYMIRROR

Rashi Saxena

Inspirational

4  

Rashi Saxena

Inspirational

मील का पत्थर

मील का पत्थर

1 min
300

जब से चला हूँ सफ़र पर

बस मंज़िल पर नज़र है

मैंने कभी मील के 

पत्थर को नहीं देखा


लड़खड़ाया गिरा 

खाई बहुत ठोकर भी

हुआ खड़ा फिर से 

झटकारा खुद को 

मैंने कभी पलट के


रुकावट को नहीं देखा

जब से चला हूँ सफ़र पर

बस मंज़िल पर नज़र है

मैंने कभी मील के 

पत्थर को नहीं देखा


लगा रास्ता है लम्बा

डगर है कठिन 

कभी संग है मेला

कभी मैं बिलकुल अकेला

उलझनों में मन हारा जब 


फटकारा खुद को 

जब से चला हूँ सफ़र पर

बस मंज़िल पर नज़र है

मैंने कभी मील के 

पत्थर को नहीं देखा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational