बौराती सी मां
बौराती सी मां
छुट्टियों में बच्चों के
आने की खबर पाकर
मां बौरा सी जाती है !
साफ-सफाई की धुन में
यहां वहां फर्नीचर से टकरा
घायल हो जाती है
सच में मां बौरा सी जाती है!
चादर, तकिए, रजाई, तौलिए
तहाकर रखने में मगन
भूखी-प्यासी, रहकर
पूरा घर सजाती है
सच में मां बौरा सी जाती है!
अचार, मुरब्बे, चटनी, पापड़
मर्तबान में सहेजती अक्सर
धूप-छांव के फेर में पड़कर
कुछ मुरझा सी जाती है
सच में मां बौरा सी जाती है !
हरदिन नया पकवान बना
चखकर, मन ही मन
इठला सी जाती है
सच में मां बौरा सी जाती है !
तय दिन की बाट जोहती
घड़ी की धीमी चाल देखकर
कुछ उकता सी जाती है
सच में मां बौरा सी जाती है !
मुहल्ले भर को बच्चों के आने की
खबर सुनाती ,चलता-फिरता
एक अखबार बन जाती है !
सच में मां बौरा सी जाती है !
बाद जाने के उनके फिर,
सूने पड़े कमरों में
बच्चों की गूंजती हंसी और किस्से
मन ही मन दोहराती जाती है,
सच में मां बौरा सी जाती है !
हमें भी हरबार
घर जाने पर मिलती
बौराती सी मां
हरबार पुराने किस्से
दोहराती सी मां।
