अमीरी
अमीरी
चित्रकला के कितने हैं प्रकार
किसी भी दक्षता पाकर ही
बनता कोई सफल चित्रकार
कोई बनाता स्केच बड़े खूबसूरत
कोई रंगों से बनाता मनमोहक छवि
यह चित्र इनसे कुछ भिन्न है
'स्टिल लाइफ' को दर्शा रहा है
अमीर वर्ग के जीवन स्तर को बता रहा है
पैसे का कोई मोल नहीं उनके जीवन में
ऐशो आराम के साधन है भरपूर घरर में
अन्न की महत्ता को वो क्या जाने
कुछ ऐसे भी घर हैं जहां खाने के हैं फाके
सोचो ज़रा इस पर करो गहरा चिंतन
यूं जाया न हो अन्न का एक भी कण।
