सीख
सीख


यूं तो साल आते और जाते हैं
धीरे-धीरे बीतते जाते हैं
कितने पल इनमें ऐसे हैं
जो बड़े यादगार बन जाते हैं
बस ऐसे कुछ पल ख़ास बन गये
कहानी का आगाज़ बन गये
घटनाएं कुछ बहुत छोटी थीं
पर बड़ी सीख दे गईं
जिंदगी है सदा सब साथ रहते नहीं
आज हैं जो साथ कल हों ज़रूरी नहीं
कुदरत का नियम है सदा बदलते चलो
रुको नहीं कहीं सदा कर्मरत रहो
जो बदल लेते हैं स्वयं को मकाम बना जाते हैं
वक्त के अनुसार ढलकर जीवन सफ़ल बनाते हैं