खौल रहा है खून शहीद जवानों का
खौल रहा है खून शहीद जवानों का
खौल रहा है खून
शहीद जवानों की शहादत में
समेत रही हु उनके,
छीन बिन शरीर को इस दिल में
लिपट गए वो शूरवीर,
कफन पहन के तिरंगे में
व्यर्थ नहीं जाने देंगे ये बलिदान
ना देंगे मिट्टी भी दुश्मन के नसीब में
क्योंकि हमारा देश है हिन्दुस्तान
जो है हमारी जान और अरमान
और है हमारा अभिमान
और सैनिक है हमारी शान।
