STORYMIRROR

Ishrat Jahan Amir Ali Khan

Classics Inspirational

4  

Ishrat Jahan Amir Ali Khan

Classics Inspirational

विधार्थी जीवन एक मुस्कान

विधार्थी जीवन एक मुस्कान

1 min
358

विधार्थी जीवन एक मुस्कान है,

जो छात्र के हृदय में बसी हैं।

इसकी चमक अपार है,

इसका महत्व अनमोल हैं।


पढ़ाई की रोशनी से चमकता,

हर छात्र का आना जाना हैं।

ज्ञान की किरणों से संवरता,

विद्या के पथ पर चलना हैं।


हंसते हुए विधार्थी की आँखें,

पुस्तकों में सदैव डूबी हैं।

मुस्कान से खिल उठती हैं जिंदगी,

प्रेरणा से यह सिरदर्द मिटाई हैं।


जीवन में होती हैं बहुत सारी चुनौतियाँ,

पर विधार्थी उनसे लड़ता हैं।

संघर्ष के मार्ग पर बढ़ता हैं,

नये सपनों की ओर उड़ता हैं।


पढ़ाई का सफर होता हैं सुहाना,

जब छात्र खुद को समझता हैं।

ज्ञान की अनमोल धारा से सराबोर होता,

उच्चताओं की ओर बढ़ता हैं।


छात्र एक आधार होता हैं देश का,

उज्ज्वल भविष्य की आशा हैं।

समाज को बनाता हैं सशक्त और सामर्थ,

समर्पित छात्र संगठित राष्ट्र हैं।


विधार्थी जीवन एक मुस्कान हैं,

जो छात्र के हृदय में बसी हैं।

प्रेम से बढ़कर विश्राम हैं यहाँ,

विद्यार्थी का जीवन खुशहाली से भरा हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics