STORYMIRROR

Ishrat Jahan Amir Ali Khan

Others

4  

Ishrat Jahan Amir Ali Khan

Others

हमारी बेटी

हमारी बेटी

1 min
222

हमारी बेटी हमारी राजकुमारी है,

लगती बड़ी प्यारी है,

प्यारे प्यारे गाल है,

छोटे छोटे बाल है.


आँखें यहाँ वहाँ घुमाती है,

हमसे अकेले में बतियाती है,

हमारे जीवन का आधार है,

हमको अपनी बेटी से प्यार है.


हम अपने पास बिठाते है,

उसको खूब खिलाते है,

अच्छी-अच्छी बाते बताते है,

और खूब प्यार जताते है.


हमारी बेटी हमारी राजकुमारी है,

लगती बड़ी प्यारी है,

उसकी प्यारी सी मुस्कान है

हम सबकी वो जान है...


Rate this content
Log in