तू अपनी खूबियां गिन
तू अपनी खूबियां गिन
तू अपनी खूबियां गिन,
कमियां बताने के लिए लोग है ना।
बढ़ना है तो आगे बढ़ ,
पीछे धकेलने के लिए लोग है ना।
सोचना है तो अच्छा सोच,
तुझे बुरा सुनाने के लिए लोग हैं ना।
उड़ान तू सदा ऊंची भरने की सोच ,
नीचे गिराने के लिए लोग हैं ना।
प्यार करना हैं खुद से कर,
तुझ से नफरतों के लिए लोग हैं ना।
