जीवन
जीवन
दिल गुमसुम हैं उसका ऐसा छूटा क्या है?*l
दिल तो सीने में है, बिखरकर टूटा क्या है?
सांसे अब भी चल रही है मेरी तेरे जाने के बाद भी ,,
चुप रहती हूं फिर क्यों आखिर मुझमें छूटा क्या है?
यादें दे गया तन्हा छोड़कर जाने वाला,,
सब कुछ है पास फिर भी किसी ने ऐसा लूटा क्या है?
