तोहफ़ा उसका
तोहफ़ा उसका
तोहफ़ा ये बड़ा खास है,
शख्स कोई जो दिल के पास है।
उसके सिवा उससे कुछ चाहा नहीं,
रूह को होती सिर्फ मोहब्बत की प्यास है
मोती ये पहन उसे क़रीब महसूस कर लेती हूं
कैसे दूर होकर भी वो मेरे सबसे पास है?
कभी तो कहे वो डर मत मैं सिर्फ तेरा हूं,
तू और प्यार तेरा सबसे खास है।
हर ख्वाहिश पूरी हो जरूरी नहीं,
फिर भी जिंदगी है तब तक आस है।