"बालाजी तू जिंदगी मेरी"
"बालाजी तू जिंदगी मेरी"
हनुमानजी रखना लाज मेरी
तेरे सहारे चल रही, नाव मेरी
चाहे सारा जग बन जाये, बेरी
आप थामे रहना, पतवार मेरी
तेरे दम पर चल रही, सांसे मेरी
तेरी भक्ति है, बस ताकत मेरी
रखना तू चरणों मे जगह मेरी
बस यही है, आखरी इच्छा मेरी
लोगो को चाहिए, धन की ढेरी
मुझे चाहिए, केवल भक्ति तेरी
शरण पड़ा, हंसा, रुला, मर्जी तेरी
बस बालाजी तू है, जिंदगी, मेरी।
