ऐ मेरे वीर सिपाही तुझे सलाम
ऐ मेरे वीर सिपाही तुझे सलाम
भारत माता की आन है तू
भारत माता की शान है तू
भारत का नया उजेरा तुझसे
भारत का नया सवेरा तुझसे
तुने अपने लहू से सींचा
इस भारत का कण कण
सरहद पर जो शहीद हुआ
ऐसा शूरवीर है तू
जन्मा जिस कोख से तू
जन्मा जिस धरा पे तू
कोटि कोटि प्रणाम उस धरा उस जननी को
धन्य भाग मेरे जो कभी काम मैं आऊं तेरे
चाहूँ एक वीर जन्में कोख से मेरी
बनाऊं एक वीर इस धरा पे मेरी
ऐ मेरे वीर सिपाही तुझे सलाम
शत शत नमन तुझे ए मेरे शूरवीरों।