हिंदी मेरा अभिमान
हिंदी मेरा अभिमान
कहते तुम हो क्या मिलेगा हिंदी से
आओ दिखाऊँ तुम को हिंदी मेरी नज़र से
हिंदी मेरी प्यारी भाषा
हिंदी लिखना मेरी अभिलाषा
मेरे एहसासों को जगाती
जीवन की सच्चाई बतलाती
पन्नों पर अल्फाज़ बिखराती
हर पल मुझ को मुझसे मिलवाती
मुझ को मेरा सम्मान दिलाती
नए जीवन का दर्शन करवाती
मैं कहती हूँ चैन मिलेगा हिंदी से
मैं कहती हूं सुकून मिलेगा हिंदी से
हिंदी लिखना मेरा अभिमान
हिंदी से ही मेरी पहचान
हिंदी दिवस पर आभार जताती
लिखती हिंदी देती सम्मान