STORYMIRROR

Happy{vani} Rajput

Inspirational

3  

Happy{vani} Rajput

Inspirational

हिंदी मेरा अभिमान

हिंदी मेरा अभिमान

1 min
267

कहते तुम हो क्या मिलेगा हिंदी से

आओ दिखाऊँ तुम को हिंदी मेरी नज़र से


हिंदी मेरी प्यारी भाषा

हिंदी लिखना मेरी अभिलाषा

मेरे एहसासों को जगाती

जीवन की सच्चाई बतलाती

पन्नों पर अल्फाज़ बिखराती

हर पल मुझ को मुझसे मिलवाती

मुझ को मेरा सम्मान दिलाती

नए जीवन का दर्शन करवाती

मैं कहती हूँ चैन मिलेगा हिंदी से

मैं कहती हूं सुकून मिलेगा हिंदी से

हिंदी लिखना मेरा अभिमान

हिंदी से ही मेरी पहचान


हिंदी दिवस पर आभार जताती

लिखती हिंदी देती सम्मान


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational