आओ कुछ अलग करें
आओ कुछ अलग करें
आओ कुछ अलग करें
जो कोई नहीं किया वो हम करें
आओ कुछ अलग करे
कपल गोलस तो सब बनाते है
पर सिंगल गोल हम बनाएंगे
आओ कुछ अलग करें
इस दुनिया में नकल इंसान बहुत है
चलो हम जैसे है वैसे ही सच्चे बने रहे
आओ कुछ अलग करें
किसी के पथ का काँटा बनने के लिए बहुत लोग बैठे है
चलो हम किसी के ज़िन्दगी में फूल बरसाये
आओ कुछ अलग करें
फेलियरस और गलतियां से बहुत लोग डरते है
पर आओ हम इसे खुशी खुशी गले लगाए
आओ कुछ अलग करें
दूसरों का दोष निकलने के लिए सब बैठे है
आओ खुद का भी दोष निकाले और खुद को सुधारे
आओ कुछ अलग करें
घर घर की बातें सब करते है
पर आओ हम खुद की बात करें
आओ कुछ अलग करें
फ़ैल होने पे बहुत लोग एक्सक्यूज़स देते है
पर आओ हम खुद के गलतियाँ को जाने
आओ कुछ अलग करें
आओ कुछ अलग करें
जो कोई नहीं किया वो हम करें
आओ कुछ अलग करें
