STORYMIRROR

Ashfia Parvin

Inspirational Others

4  

Ashfia Parvin

Inspirational Others

अपना हीरो खुद बनो

अपना हीरो खुद बनो

1 min
313

तुम दुनिया की मत सुनो

तुम अपनी दिल की बात सुनो

दुनिया तो कहते थे, कहते ही रहेंगे

पर हम सब अपनी ही धुन में चलते ही रहेंगे।


दुनियवाले कितना जानते हैं तुम्हारे बारे में

जितना तुम जानते हो अपने अपने बारे में

लोग तो कहते थे, कहते ही रहेंगे

पर हम सब अपनी ही धुन में चलते ही रहेंगे।


जो हेटर्स हैं, उन्हें इग्नोर करो

जो सपोर्टर्स हैं, उनपे फोकस करो

दुनिया के तानों से कुछ लोग टूट जाते हैं

और कुछ लोग इस तानों से अपने आप को और मजबूत बनाते हैं।


जो तुम्हारे इस सफर में साथ देते हैं, उन्हें शुक्रिया अदा करो

और जो तुम्हारे रास्ते के काँटे बनते हैं, उन्हें भी शुक्रिया अदा करो

अगर तुम सबसे अलग पाओ खुद को, तो दुखी मत होना

तुम तुम हो और तुम फेक नहीं ओरिजिनल हो, यह सोच खुश रहना।


सब में कोई ना कोई बात होती हैं, तुममें भी कोई बात हैं

ईश्वर किसी को ऐसा वैसा नहीं बनाता, तुम भी बहुत ख़ास हो

कोई साथ दे या ना दे, पर तुम्हें अपना साथी खुद बनना हैं

अगर गहरी खाई में तुम गिर जाओ, तुम्हें अपना हीरो खुद बनना हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational