STORYMIRROR

Ashfia Parvin

Abstract Romance

4  

Ashfia Parvin

Abstract Romance

सच्चा हमसफ़र

सच्चा हमसफ़र

1 min
231

सच्ची मोहब्बत के बातों को सच मानते हुए

हम इस बेवफाई की दुनिया में वफ़ा का तलाश करते हैं

रात को आसमान में टीमटीमातें तारों और खूबसूरत चाँद को देखते हुए

उस चाँद में हम अपने सच्चे हमसफ़र को ढूँढा करते हैं।


जब यह चाँद बादलों के पीछे छुप सा जाता हैं

तब मेरी यह जो सच्ची मोहब्बत की रौशनी, कहीं नज़र आती नहीं

पर जब यह बादल हट जाती हैं और यह चाँद वापस बाहर आ जाता हैं

तब लगता हैं की, इतने बड़े जग में, मेरा सच्चा हमसफ़र होगा कहीं ना कहीं।


मुझे कोई जल्दी नहीं हैं खुदा, अपने सच्चे प्यार को पाने के लिए

बहुत देर से ही सही, पर सच्चे और नेक इंसान से मुलाक़ात करवाना

जिससे मोहब्बत के बाद, ज़िन्दगी जन्नत लगने लगे और हर पल खुल के जिए

मुझे कोई जल्दी नहीं हैं खुदा, देर से ही सही, पर नेक इंसान से मुलाक़ात करवाना।


सुना हैं, सब पहले से तय हैं, तो मेरे नसीब में प्लीज सच्चा हमसफ़र भी रखना

और मेरा बंदा जहाँ कहीं भी हो, उसे खुदा, बुरे नज़रों से बचाकर और उसे सही सलामत रखना।

Rhyme scheme -

_______________

अ आ अ आ,

इ ई इ ई,

उ ऊ उ ऊ,

ऋ ऋ


अर्थ (मतलब )

__________

 1. वफ़ा - सच्चाई, ईमानदार 

 2. रौशनी - यहाँ रौशनी का मतलब उम्मीद हैं

 3. जग - पृथ्वी, दुनिया, संसार

4. सलामत - सुरक्षित, महफूज़ 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract