STORYMIRROR

Mukesh Kumar Modi

Abstract Inspirational

4.6  

Mukesh Kumar Modi

Abstract Inspirational

विकारमुक्त जीवन

विकारमुक्त जीवन

1 min
275



पांच विकारों की अग्नि में धधक रहा जग सारा

इन्हीं विकारों ने सबका छीन लिया है सुख सारा


फिर भी इन विकारों को हम कितना गले लगाते

विकारयुक्त आचरण द्वारा खुद को दुख पहुँचाते


क्यों हम बन गए इतना पांच विकारों के गुलाम

इसके परिणामों से क्यूँ होकर बैठ गए अनजान


मात्र क्षण भर का आक्रोश हत्या हमसे करवाता

सामाजिक प्रतिष्ठा समाप्त कर जेल में पहुँचाता


लोभ का कीड़ा एक बार मन में जब घुस जाता

लालच के गहरे दलदल में जीवन धंसता जाता


दैहिक रिश्तों के मोहवश व्याकुल जब हो जाते

बिछुड़ने वाले की याद में हम नींद नहीं ले पाते


जीवन का विनाश कर देता अहंकार का दानव

तन मन और धन से पूरा निर्बल हो जाता मानव


देवत

्व नष्ट हो जाता काम विकार के वश होकर

होश ना ले पाता अपने चरित्र की नैया डुबो कर


उसका जीवन है बेमोल जो डूबा हो विकारों में

पाप कर्म होते रहेंगे प्रदूषण हो जब विचारों में


विकारों से दूषित जीवन बन जाता नर्क समान

ख़ुशियाँ रहती दूर दूर जीवन लगता है श्मशान


क्यों ना हम अपना विवेक झिंझोड़कर जगाएं

अपना सोया हुआ देवत्व खुद को याद दिलाएं


राम कृष्ण के श्रेष्ठ चरित्र को हर पल याद करें

उनके जैसे दैवी संस्कार अपने आचरण में भरें


देह नहीं मैं आत्मा हूँ कर लें ये सच्चाई स्वीकार

सबसे करते जाएं आत्मिक भाव से संव्यवहार


पांचों विकार त्यागकर हम निर्विकारी बन जाएं

आत्म शुद्धि करके अपना जीवन सुखी बनाएँ


*ॐ शांति*


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract