ईश्वर का प्रतिनिधि
ईश्वर का प्रतिनिधि
नयनों में ज्योत प्रेम की, हृदय में स्नेह की धुन
चलने को सच का मार्ग, लिया हो जिसने चुन
कष्टों के आगे न हारे, पथरीला हो चाहे सफर
छोड़ जाए जो कर्मों से, सबके दिल पर असर
औरों के लिए जो सदा, मदद का हाथ बढ़ाता
निराशा में आशा की, जो किरणें रोज जगाता
घोलता सभी के जीवन में, प्यार भरी मिठास
आम नहीं हैं उसकी बातें, लगती हमेशा ख़ास
धीरज उसका संगी है, सच्चाई उसका विश्वास
सन्तुष्ट सभी रहते उससे, न होता कोई निराश
उसके हाजिर होते ही, सब हालात बदल जाते
कदम जहाँ जाये उसके, फूल नये खिल जाते
मुश्किल भरे समय में, नजर आता वो हंसता
ईश्वर का वो प्रतिनिधि, सबके दिल में बसता
*ॐ शांति*
