STORYMIRROR

Mukesh Kumar Modi

Abstract Drama Inspirational

4  

Mukesh Kumar Modi

Abstract Drama Inspirational

नसीहतें संभालकर रखना

नसीहतें संभालकर रखना

1 min
25


खाना धीमी आंच पर पकेगा तो स्वाद आएगा

अगर जल्दबाजी करेंगे तो खाना जल जाएगा

चाल धीमी ही सही मगर संभलकर ही चलना

फिसलेंगे नहीं और सफर में मजा भी आएगा

हर कोई देखता यहां सफलता पाने का सपना

मगर किसको मिलेगी ये तो समय ही बताएगा

कर्म करने ही होंगे कुछ हासिल करने के लिए

अगर मेहनत करोगे तो सबकुछ मिल जाएगा

जिन्दगी मिली है तो जीने का शौक भी रखना

निराश बैठे रहे तो मन को जीना कैसे भायेगा

सारी जिन्दगी अपने सब्र की हिफाजत करना

हर खुशी का तोहफा दरवाजे पर खुद आएगा

जिन्दगी भर के लिये उसूल ये बनाकर रखना

मेरे कारण मुझ से कोई रूठ कभी ना पायेगा

नसीहतें जितनी मिले उनको रखना संजोकर

मुश्किल समय पर यही सब तो काम आयेगा


ॐ शांति


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract