ज़िन्दगी की रेत पर,
ज़िन्दगी की रेत पर,
ज़िन्दगी की रेत पर,
सुनसान राहों पर,
बेख़ौफ़, बेफ़िक्र,
चलते चलो, चलते चलो|
कण-कण में विद्यमान,
तुम स्वरुप ईश्वर,
निश्छल, निस्वार्थ, इबादत
करते चलो, करते चलो|
दिल की दहलीज़ पर,
प्यार के कुछ कदम,
बेख़ौफ़, बेफ़िक्र,
रखते चलो, रखते चलो|
किसी असहाय पर,
बन रहमत बरसो,
निश्छल, निस्वार्थ, सहयोग
करते चलो, करते चलो|
