भारत की ये नदियाँ
भारत की ये नदियाँ
भारत की ये नदियाँ,
हैं बहुत ही पावन,
इन्हें अमृत मान के,
पीते आप जाइये।
जीवन दायिनी गन्गा,
है पाप नाशिनी सुधा,
इस शीतल जल में,
गन्दगी न लाइये।
जिस नद्या में कन्हैया,
खेलत हैं ता ता थैया,
ऐसे पवित्र यमुना,
जल में नहाइये।
करती पालन माँ सा,
जल जिसका दूध सा,
ऐसी माई रेशा को भी,
शीश झुकाइये।