STORYMIRROR

Ashfia Parvin

Inspirational Others

4  

Ashfia Parvin

Inspirational Others

आज हम आज़ाद हैं

आज हम आज़ाद हैं

2 mins
321

हर घर तिरंगा लहरा रहा हैं

हर तरफ स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा हैं

देश को आज़ाद हुए हो गए पूरे 75 वर्ष

इस बात का हैं चारों तरफ हर्ष

आज हम खुशी खुशी कह सकते हैं

आज हमारा भारत देश आज़ाद हैं।


'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा ' कह गए सुभासचंद्र बोस और आज हम आज़ाद हैं

' इंकालब ज़िंदाबाद ' भगत सिंह कह गए और हँसते हँसते

फाँसी के रस्सी को चूम लिए जिनके कारण आज हमारा हिंदुस्तान आज़ाद हैं।

चंद्रशेखर आज़ाद, रानी लक्ष्मीबाई, राम प्रसाद बिसम्मिल, अशफ़ाक़ उल्ला खान, बटुकेश्वर दत्त

और भी फ्रीडम फाइटर्स जिन्होंने अपने देश के आज़ादी के लिए खुशी खुशी मौत को गले लगा लिए और

आज इनके कुर्बानियों के कारण हिंदुस्तान आज़ाद हैं।

जवाहरलाल नेहरू, महात्मा गाँधी, जिन्होंने हमेशा शान्ति,

प्रेम और अहिंसा के पथ पर चलते हुए, हमारे देश भारत को आज़ाद कराये।

वरना लोग तो सोच लिए थे अंग्रेज़ों से बचना असंभव हैं

पर इन महान लोगों ने यह कर के दिखाया और प्रमाण कर दिए असंभव कुछ भी नहीं हैं।

आज हम खुशी खुशी कह सकते हैं

की आज हमारा भारत देश आज़ाद हैं।


पर याद रखना

आज़ाद हैं अंग्रेज़ों के नफ़रत से

पर आज़ाद नहीं अपने ही भाई भाई के नफ़रतों से

आज़ाद हैं अंग्रेज़ों के अत्याचार से

पर आज़ाद नहीं उन नफ़रतों और दंगे से जो धर्म और जात के नाम में हो रहा हैं

आज़ाद हैं अंग्रेज़ों से

पर आज़ाद नहीं अंग्रेजी के जगह हिंदी भाषा गर्व से कहने के लिए ।

आज़ाद हैं ब्रिटिशों के गुलामी से

पर आज़ाद नहीं उन गुलामी से जो पैसो के लिए कर लेते हैं।


हर घर तिरंगा लहरा रहा हैं

हर तरफ स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा हैं

देश को आज़ाद हुए हो गए पूरे 75 वर्ष

इस बात का हैं चारों तरफ हर्ष

आज हम खुशी खुशी कह सकते हैं

आज हमारा भारत देश आज़ाद हैं।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational