STORYMIRROR

Ashfia Parvin

Tragedy Inspirational Others

4  

Ashfia Parvin

Tragedy Inspirational Others

है ईश्वर! मुझे शक्ति दीजिये

है ईश्वर! मुझे शक्ति दीजिये

2 mins
317

है ईश्वर!

मुझे शक्ति दीजिये 

मेरे ज़िन्दगी में बहुत मुसीबतें आ रही है

मैं खुद को संभाल नहीं पा रही हूँ

बाधाओं को पार करने का हौसला दीजिये।


है ईश्वर!

मुझे शक्ति दीजिये 

मेरे पीठ पीछे, मुझे झूठे बदनाम किया जा रहा है

जिन्हें मैं अपना दोस्त समझती थी, वो कुछ और ही निकल रहे है

मुश्किलों का सामना करने के लिए मुझे हिम्मत दीजिये ।


है ईश्वर!

मुझे शक्ति दीजिये 

अगर मैं कभी भी ग़लती से भी ग़लत राहों में चलने लगी, तो सही दिशा दिखाए 

अगर दुश्मन मेरे और मेरे सपनों के बीच आ रहे है, तो उससे सामना करने का दिशा दिखाए 

मैं कभी रास्ता ना भटक जाऊँ इसलिए हमेशा मेरा साथ दीजिये 

मुश्किलों से लड़ने के लिए मुझे हिम्मत दीजिये ।


है ईश्वर!

मुझे शक्ति दीजिये 

मुझे पता है, आने वाले वक़्त में ऐसा शायद होगा,

जब मेरे दुश्मन मेरे अपनों को भी मेरे खिलाफ़ कर देंगे

पर है ईश्वर! आप तो जानते है ना, हम सब कैसे है

आप मेरे दर्द को समझिये, मैं धीरे धीरे कमज़ोर हो रही हूँ, मुझे शक्ति दीजिये 

ग़लत को रोक सकूँ और हमेशा नेकी के पथ पर चलूँ,

मुझे मेरी मुसीबतों से लड़ने के लिए हिम्मत दीजिये।


है ईश्वर!

मुझे शक्ति दीजिये

मुश्किलों को पार कर सकूँ, ऐसा हिम्मत दीजिये

बुरे लोगों से दूर रह सकूँ और अच्छे लोगों को साथ ज्यादा दोस्त बनाऊँ, ऐसा बनाये

जब भी ग़लत राहों में बढ़ने लगी, तब मुझे सही रास्ता दिखाए

हमेशा आपके रास्ते में, नेकी के रास्ते में चल सकूँ, ऐसा बनाये

मेरे ज़िन्दगी में मुसीबत का सामना डट कर कर सकूँ, ऐसा मज़बूत बनाये।


है ईश्वर!

मुझे शक्ति दीजिये 

मेरे ज़िन्दगी में बहुत मुसीबतें आ रही है

मैं खुद को संभाल नहीं पा रही हूँ

बाधाओं को पार करने का हौसला दीजिये ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy