Surendra kumar singh

Tragedy

5  

Surendra kumar singh

Tragedy

बल ही तो है

बल ही तो है

1 min
436


प्रेम भी एक बल ही तो है

हमारी सृष्टि की निर्मित का

और सृष्टि की शक्ति के

समक्ष हम क्या हैं

हमारा होना भी तो

उसी पर निर्भर है

फिर भी हम शक्ति जुटाते हैं

युद्ध लड़ते हैं,जीतते है

गौरवान्वित महसूस करते हैं

अपने लिये या अपने देश के लिये

कुछ विनष्ट करते हैं

और सृष्टि तटस्थ रहती है

हमें अपनी ही दी हुयी शक्तियों

का उपयोग करने की आजादी देती है

आजकल ये सिलसिला टूट रहा है

हम सृष्टि को ही नष्ट करने पर आमादा हैं

और रचनाकार अपनी रचना को

नष्ट होने से बचाता है

बचा रहा है

हस्तक्षेप कर रहा है

विनष्टता की बात करें तो

हम कर ही क्या सकते हैं

प्रलय तो उसके निर्माण का

एक उपादान भर है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy