बड़ा मुश्किल है
बड़ा मुश्किल है
जेलों की सलाखें
हथकडियों की झन्नाहट
और एक ऊंचे टॉवर से टोहती /आँख
तभी दो का गजर बजता है
कल आव्हान है
कानून अब जी हजूरी की भाषा
के अतिरिक्त कुछ नहीं
अस्तित्व और आत्म सम्मान के प्रश्न
कम होता वास्तविक वेतन
बढती महंगाई/बढती जिम्मेदारी
बाप की बीमारी /भाई की बेरोजगारी
मेरा चेहरा उजाड बियावान हो गया है
मगर लड़ाई जारी है
आत्म सम्मान और समानता के परचम
कुर्बानियां ढोते-ढोते
सूर्ख हो गए हैं
फ़ैल गई है गलियों में /रक्त की गंध
कर्फ्यू
लोग बंद खिडकियों से झांकते हैं
क्या होगा अब?
आँखों में दावानल दहकने लगता है
जब चारों तरफ फ़ैल रहा हो
गर्म लावा
ज्वालामुखी रह-रह कर फूट पडता हो
तब बड़ा मुश्किल है बंद कमरे में पड़े रहना
बाहर चाहे लगा हो/ कर्फ्यू या मार्शल ला.