STORYMIRROR

Ashfia Parvin

Tragedy Inspirational

4  

Ashfia Parvin

Tragedy Inspirational

ए ! बुरे वक़्त, तेरा शुक्रिया

ए ! बुरे वक़्त, तेरा शुक्रिया

2 mins
310

ए ! बुरे वक़्त, तेरा शुक्रिया

पुरे सच्चे दिल से शुक्रिया

तू नहीं जानता, तू कितना अच्छा हैं

सब तुझे उल्टा-सीधा बोलते हैं

पर मैं तुझे शुक्रिया अदा करती हूँ।


ए ! बुरे वक़्त, तेरा शुक्रिया !

तूने मुझे पहले से और मजबूत बना दिया हैं

दोस्तों को छिन कर, अकेले जीना सीखा दिया हैं

बहुत कुछ के बाद, मेरा आँख खोल दिया हैं

इसलिए मैं तुझे शुक्रिया अदा करती हूँ।


ए ! बुरे वक़्त, तेरा शुक्रिया

तूने मुझे बहुत कुछ सिखाया हैं

खुद को मोहब्बत करना सिखाया हैं

खुदा से बातें करना सिखाया हैं

चीनी और नमक में क्या अंतर हैं, यह बताया हैं

इसलिए मैं तुझे पुरे दिल से शुक्रिया अदा करती हूँ।


ए ! बुरे वक़्त, तेरा शुक्रिया

तूने मुझे सच के साथ अकेले खड़ना सिखाया हैं

तूने मुझ जैसी इमोशनल फूल को सिर्फ इमोशनल बनाया हैं

तूने मेरे ज़िन्दगी में आके मेरे लक्ष्य को पाने की चाह और भी बढ़ा दिया हैं

तूने मुझे बहुत बदल दिया हैं... बहुत बदल दिया हैं..

तूने मुझे किसी भी हालत में खुद के साथ खड़ना सिखाया हैं


तूने मुझे बिना कोई हमसफ़र के अकेले रहना सिखाया हैं

तूने मुझे पहले से और ज्यादा मजबूत बनाया हैं

तूने मुझे क्या क्या ना दिया हैं

इसलिए शुक्रिया अदा करना चाहती हूँ।


ए ! बुरे वक़्त, तेरा शुक्रिया 

सच कहूँ.. तो,

ए ! बुरे वक़्त, पहले में तुझसे नाराज़ थी,

पर फिर जब अच्छे से देखी तो,

पता चला तूने मुझे क्या क्या ना दिया हैं...

क्या क्या ना सिखाया हैं

और सबसे बड़ी बात,


 तूने मुझे फिरसे सीखा दिया हैं

की सच्ची मोहब्बत सिर्फ मम्मा-पापा ही हैं

क्या कहूँ, तेरे बारे में,

ए ! बुरे वक़्त,

बस शुक्रिया कहना चाहती हूँ... बस शुक्रिया कहना चाहती हूँ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy