शिक्षक की भूमिका
शिक्षक की भूमिका
शिक्षक जिंदगी की महत्वपूर्ण कड़ी है,
जिनके बिना जीवन का पहिया चलना असंभव है
इनके बिना ना कोई आत्मनिर्भर
बन सकता है, ना ही आदर्शवादी
जिनके आदर्शो पे चल मै आत्मनिर्भर बनी,
वो मुझे मेरे स्नातक के अध्यन के दौरान मिली
शिक्षक की तारीफ मे ना कोई शब्द है ना कोई वाक्य,
जिनके आदर्शो पर चल मे सक्ष्म बनी
उनकी तारीफ करे हम इतने भी काबिल नहीं बने,
शिक्षक जिंदगी की महत्वपूर्ण कड़ी है,
जिनके बिना जीवन का पहिया चलना असंभव है।