टिम टिम जलता दीया
टिम टिम जलता दीया
टिम टिम जलता एक दीया
मन को मेरा सबल किया।।
घनघोर अंधेरा पसरा है
इस दीये का ही आसरा है।।
दीया ये मन की आस का
सफलता के दृढ़ विश्वास का।।
संकट के पल टलने का
सार्थक प्रयास फलने का।।
देश में शांति अमन का
एक हँसता खिलता चमन का।।
हाथ इसका थाम हर पल जीया
टिम टिम जलता एक दीया।।
मन को मेरा सबल किया।।
टिम टिम जलता एक दीया
मन को मेरा सबल किया।।
पास मेरे अभी उजियारे हैं
दूर अभी तम के घेरे हैं।।
इस दीया से ओर दीप जलेंगे
जग में सारे फूलेंगे फलेंगे।
अंतिम छोर तक दीप जले प्रण किया
टिम टिम जलता एक दीया
मन को मेरा सबल किया।।
