STORYMIRROR

Aanart Jha

Abstract

4.3  

Aanart Jha

Abstract

मेरे अंदर दो इंसान है

मेरे अंदर दो इंसान है

1 min
146


मेरे अंदर दो इंसान है 

एक खुश है और एक परेशान है 

एक आजाद है और एक गुलाम है 

एक दुखी है तो एक उदास है

एक रूई है तो एक कपास है

एक दूर है मुझसे, एक मेरे पास है

एक डरपोक है, एक जांबाज़ है

एक जिस्म है, तो दूसरा जिंदा लाश है

हां मेरे अंदर दो दो इंसान है

एक कुछ भी नहीं तो दूजा बहुत खास है

एक जुदा है मुझसे दो दूजा मेरी पहचान है

एक का बसेरा है मेरा जिस्म 

तो दूजे का इस दुनिया में एक मकान है

एक फरिश्ता है तो दूजा एक इंसान है

एक अमर है अविनाशी है

तो दूजा इस दुनियां में कुछ वक़्त का मेहमान है

एक कि ना कोई मंजिल ना सफर 

तो दूजे की आखिरी डगर शमशान है

मेरे ही जिस्म में नहीं

हर किसी के जिस्म में दो दो इंसान है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract