STORYMIRROR

Aanart Jha

Inspirational Others

4.0  

Aanart Jha

Inspirational Others

अधूरे शब्द

अधूरे शब्द

1 min
11.9K


कई बार कुछ शब्द अधूरे रह जाते हैं 

मस्तिष्क में तो आते हैं कलम तक पहुंचते हैं 

और पन्नों पर आने से पहले ना जाने क्यों,

दम तोड़ जाते हैं 


वह अधूरे शब्द बहुत तड़पाते हैं 

पूरे होने तक वक्त, सारा ले जाते हैं 

पर ऐसे शब्द जब कलम से,

पन्नों पर उतर आते हैं तो एक अलग ही

संसार रचाते हैं 


साहित्य की दुनिया में एक अलग मुकाम

पाते हैं 

नहीं मरते, वह शब्द फिर कभी अमरत्व

को पाते हैं 

खुद भी रहते हैं युगो युगो रचनाकार को भी

अमर कर जाते हैं


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational