STORYMIRROR

Aanart Jha

Inspirational

4.3  

Aanart Jha

Inspirational

कुछ तो अलग बात है

कुछ तो अलग बात है

2 mins
57


कुछ तो अलग बात है इन दिनों 

कुछ अलग हालात हैं इन दिनों

घर के बाहर दहशत है 

शहर कुछ शांत है इन दिनों!


गाड़ी के पहिए जाम हैं इन दिनों

घर पर ऑफिस के काम है इन दिनों

थोड़ा काम है थोड़ा आराम है इन दिनों

वक़्त ना जाने कुछ ज्यादा ही मेहरबान हैं इन दिनों!


डिजिटल हो रही मुलाकात है इन दिनों

सिर्फ फोन पर हो रही बात है इन दिनों

वक़्त तो है फिर भी दिल उदास है इन दिनों

जीवन में जो खास है वो हर पल पास है इन दिनों!


हर तरफ बिगड़े हालात है इन दिनों

यूहीं गुज़र रहे सुबह शाम है इन दिनों

खबरों की सुर्खियों में वक़्त के नए दाम है इन दिनों

हर किसी के सीने में उभर रहे नए जज़्बात है इन दिनों!


कहीं डॉक्टर , कहीं पुलिस 

हो रहे मददगार है इन दिनों

इंसानी फरिश्तों के ये नए नाम है दिनों

देश की खातिर जो हो रहे रोज कुर्बान है इन दिनों!


घरों में फिर हो रहे है रिश्ते गुलज़ार हैं इन दिनों

बच्चो के हीरो उनके पापा , बच्चो के साथ हैं इन दिनों

बदल रहे सबके खयालात हैं दिनों 

घर हो रहे खुशहाल हैं इन दिनों!


सुना है अस्पतालों में कोहराम है इन दिनों

जिंदगी के ज्यादा दाम है इन दिनों

वो खुशनसीब है जिनके पास काम है इन दिनों

वरना सड़कों पर बहुत लोग बेकार है इन दिनों!


क्या बताऊं कितने बदले बदले हालात हैं इन दिनों

गुज़र रही जिंदगी यू ही गुज़र रहे यू ही सुबह शाम है इन दिनों!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational