एहसास
एहसास
एक एहसास ही है
जो जीने की राह दिखाता है
हर हालात को समझकर
जीने का मतलब सिखाता है
एक एहसास ही है
जो सही गलत का आईना दिखाता है
हर जंग मे डटे रहकर
उम्मीद की रोशनी दिखाता है
एक एहसास ही है
जो इन्सान को पहचानना सिखाता है
कितने रंग बदलकर देखो
अपनोंको अपना बनाना सिखाता है
एक एहसास ही है
जब चोट खाकर भी डटे रहते हैं
हर मुश्किल का सामना
मुस्कुराहट के साथ करते हैं
एक एहसास ही है
मन के बंद दरवाजों पर
विश्वास से दस्तक देता रहता है
हर जख्म पर मरहम का जादू
शब्दों के साथ बिखेर देता है
एक एहसा सही है .....