STORYMIRROR

Umesh Kumar

Inspirational

4  

Umesh Kumar

Inspirational

संघर्ष पूर्ण जीवन

संघर्ष पूर्ण जीवन

1 min
272

संघर्ष पूर्ण वह जीवन अपना,

जहाँ पोषित होता इक सपना ||

सर जमीं, आसमां और स्वर्ग

कर लेंगे यह दुनिया मुट्ठी में ||

भले ही नित जीवन जलता,

अभावग्रस्तता की भट्टी में ||

दुनियादारी के मसलों को छोड़,

सबसे आगे निकलने की होड़ ||

कभी स्कूल न जाने के बहाने,

कभी बन जाते सबसे सयाने ||

परीक्षा से पहले रात भर जागना,

विद्यालय छूटने पर घर को भागना ||

सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी जीवन अपना,

जहाँ पलता नित इक सपना ||


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational