STORYMIRROR

Praveen Gola

Inspirational

4  

Praveen Gola

Inspirational

विद्यार्थी जीवन

विद्यार्थी जीवन

1 min
305

विद्यार्थी जीवन, अनुभवों का सागर, ज्ञान की धारा, उमंगों भरा गागर।

बेड़ियों के बंधन से आज़ादी की उम्मीद, विद्यालय के पथ पर बढ़ते कदमों की नींव।

किताबों के सुरों से अरमानों को बुनते, विद्या के पंखों से आशा को चुनते।

गुरु के कदमों में सूर्य मानो लगता रविवार, ज्ञान के उजाले से दूर होता हर अंधकार।

पुस्तकालय की शांति, सबका जीवन संगीत, मन को रचनात्मकता से भरती, दिलाती जीत।

पेंसिल की धराओं पर लिखते विजय की कहानी, परीक्षाओं का बादशाह, बनता है हर योद्धा ज्ञानी।

नई दुनिया की खोज में निकलते विद्यार्थी, पीछे रह जाते अज्ञानी और स्वार्थी। 

शिक्षा का धन, संस्कार की पुरानी कहानी, छीन ना सके इसे कोई और कहती हर नानी।

अनुशासन का स्वर्ग, आदर की आराधना, विद्यार्थी जीवन है युवा जगत की साधना।

सफलता की मंजिल पर जब पहुँचते विद्यार्थी, गुरु को भी बनना पड़ता है तब उनका सार्थी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational