जरुरत एक बदलाव की
जरुरत एक बदलाव की




जरुरत है भारतीय महिला को एक नई पहल करने की,
खुद पर यकीन करने की, इस दुःख भरी ज़िन्दगी को रूक्सत करने की।
नहीं जरुरत उसे कुछ भी सहने की,और ना ही भावनाओ में बहने की,
नहीं जरूरत शोषण का ज़हर पीने की, दकियानूसी सामाजिक तानों को सुनकर जीने की,
और ना ही जरुरत है उसे झूठी धारणाओं की गोद में रहने की, पंखों को काट अपनी ज़ुबां सिल देने की।
भावनाओं को दिखाने की बजाए, एक जिद्दी प्रयास करना होगा,
आखिरकार इस लड़ाई को तुझे खुद ही लड़ना होगा।
"रखती है अगर ताकत, सच में तू चाँद को छूने की,
तो एक ज़िद भरी कोशिश ही लगता न तूने की।।"