STORYMIRROR

Dr Payal Sharma

Inspirational

4  

Dr Payal Sharma

Inspirational

मेरी माँ

मेरी माँ

1 min
294

मां की क्या तारीफ करूं

 शब्द नहीं है मेरे पास

जब मैं होती दुखी तो

तू रहती हूं मेरे पास


खाना तूने खाया या नहीं

पूछती रहती हर एक बात

मुझसे ज्यादा तू मेरी चिंता करती

बेशक मैं झुंझलाऊँ


तेरी हर एक बात पर

पर तुम मुझसे प्यार करने से

 कभी ना पीछे हटती

मेरी छोटी छोटी जरूरत का 

 तुम ध्यान रखती


 उम्र में बेशक से हो गई हूं बड़ी

 पर आज भी हो छोटी बच्ची यह कहकर

 तेज ठहाका मारकर आज भी हंस पड़ती

कितने ही दिनों बाद में तुमसे मिलु

पर क्या खाएगी तू यह बात कहना


 कभी ना भूलती

समय चाहे पहले ही बता दूं

पर कब आएगी कब आएगी

 कहकर दरवाजे पर हमेशा

 टकटकी बांधकर खड़ी रहती


दुखी होकर यदि कोई बात बताऊं

तो बस यही कहती

मैं हूं तेरे साथ तू क्यो चिंता करती

मातृ दिवस पर ईश्वर से यही कामना मै करती

लंबी उम्र अच्छा, स्वास्थ्य


आपकी दुआएं मुझे हमेशा यूं ही मिलती रहेगी

अपनी मां की क्या तारीफ करूं

शब्द नहीं है मेरे पास।


ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi poem from Inspirational