कभी कभी जी करता है।
कभी कभी जी करता है।
कभी कभी, जी करता है,
दिल को हम भी हल्का करें,
कभी फुरसत से बैठ,
खुशियों के पलों को महसूस करें,
तकलीफों और मुश्किलों से,
भरी हुई है ये जिंदगी,
कभी कभी इन उलझनों को,
कुछ पल के लिए ही सही,
यूं ही छोड़ दिया करें,
एक ही जिंदगी मिली है, हमें,
इसको बेफिजूल की बातों में,
यूं ही ज़ाया ना करें,
लम्हों में बीत जाएगी ये,
चलो, खुलके मुस्कुराया करें।।