STORYMIRROR

Priyanka Verma

Inspirational

4  

Priyanka Verma

Inspirational

कभी कभी जी करता है।

कभी कभी जी करता है।

1 min
329


कभी कभी, जी करता है,

दिल को हम भी हल्का करें,

कभी फुरसत से बैठ,

खुशियों के पलों को महसूस करें,

तकलीफों और मुश्किलों से,

भरी हुई है ये जिंदगी,

कभी कभी इन उलझनों को,

कुछ पल के लिए ही सही,

यूं ही छोड़ दिया करें,

एक ही जिंदगी मिली है, हमें,

इसको बेफिजूल की बातों में,

यूं ही ज़ाया ना करें,

लम्हों में बीत जाएगी ये,

चलो, खुलके मुस्कुराया करें।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational