मेरा प्यारा भारत
मेरा प्यारा भारत
![](https://cdn.storymirror.com/static/1pximage.jpeg)
![](https://cdn.storymirror.com/static/1pximage.jpeg)
जिसकी मिट्टी से अमन् की खुशबू हो
जिसकी नदियों की घारा स्वर्ग तक जाती हो
जिसकी मिट्टी मे समाये जाने कितने ऋषि मुनी
जिसकी रूह मे उतरे जाने कितने खुदा के वली
ऐसी पवन धरती को शत शत नमन करता हूं
मै इसी से हूं और इसी मे समाऊं एसी कामना करता हूं
मेरे दिल का सुकून है मेरे वतन का नाम
मेरी आँखों की ठंडक लहलहाते खेत खलियांण
मेरा स्वयं का गौरव मेरे देश के सैनिक और किसान
मेरे जीवन का सार्थ मेरी घरती मेरा प्यारा हिंदुस्तान
मज़हब भाषाएं रीति रीवाज अलग अलग ज़रूर् है
पर इसी मे छिपी मेरे भारत की आन बान पे हमे गुरूर है
मेरे सीने मे दिल है और दिल मे मेरा भारत देश
क्या लिखू तेरी शान मे भाषाओ मे शब्द नहीं हैँ शेष।