STORYMIRROR

Shabbar Raza

Inspirational

4  

Shabbar Raza

Inspirational

मेरा प्यारा भारत

मेरा प्यारा भारत

1 min
350


जिसकी मिट्टी से अमन् की खुशबू हो

जिसकी नदियों की घारा स्वर्ग तक जाती हो

जिसकी मिट्टी मे समाये जाने कितने ऋषि मुनी

जिसकी रूह मे उतरे जाने कितने खुदा के वली

ऐसी पवन धरती को शत शत नमन करता हूं

मै इसी से हूं और इसी मे समाऊं एसी कामना करता हूं


मेरे दिल का सुकून है मेरे वतन का नाम

मेरी आँखों की ठंडक लहलहाते खेत खलियांण

मेरा स्वयं का गौरव मेरे देश के सैनिक और किसान

मेरे जीवन का सार्थ मेरी घरती मेरा प्यारा हिंदुस्तान


मज़हब भाषाएं रीति रीवाज अलग अलग ज़रूर् है

पर इसी मे छिपी मेरे भारत की आन बान पे हमे गुरूर है

मेरे सीने मे दिल है और दिल मे मेरा भारत देश

क्या लिखू तेरी शान मे भाषाओ मे शब्द नहीं हैँ शेष।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational