STORYMIRROR

Shabbar Raza

Romance

3  

Shabbar Raza

Romance

फिल्म

फिल्म

1 min
191

एक रंगीन फिल्म कि तरह तू नज़र आता है।

मेरे जीवन को एक हसीन चलचित्र बनाता है।


हर फिल्म कि एक कहानी होती है।

एक राजा होता है एक रानी होती है।


मेरी फिल्म कि तुम ही रानी हो।

गुलाम हाजिर है बोलो क्या हुक्म देती हो।


इस जीवन के चलचित्र में तुम्हीं मेरा सहारा हो।

तुम्हीं मेरा माझी और तुम्हीं नदी कि धारा हो।


मेरे जीवन के चलचित्र का अंत शुभ ही होगा।

क्योंकि प्रारब्ध भी तुम हो और अंत भी तुम्हीं पे होगा।


এই বিষয়বস্তু রেট
প্রবেশ করুন

Similar hindi poem from Romance