जय श्री राम
जय श्री राम
मर्यादा शब्द का अर्थ पूछा किसी ने
मैने कलम उठाया और राम लिख दिया
सत युग के राजा राम, रोम रोम मे समाये राम
इस घोर कल युग मे जो आते राम
तो देखते कैसे कैसे पापी इंसान
उनका नाम लेके करते निर्लज काम
सीता मैया तुम्हे भी कोटी कोटी प्रणाम
त्याग की देवी को करता है पूरा भारत सलाम
मर्यादा और त्याग का अर्थ जो समझता इंसान
तो लालच मे वोटों की ना बाटता भाई से भाईजान
कसम है तुम्हे गंगा मैया की मेरे भारत वासियों
सौगंघ है तुम्हे पवित्र राम सीता की जोड़ी की
शहीदों का भरम रहना है और भारत को एक रखना है
सिया वर राम चंद्र की जय
जय हिंद जय भारत।
