STORYMIRROR

Priyanka Verma

Others

4  

Priyanka Verma

Others

।। हमारा याराना ।।

।। हमारा याराना ।।

1 min
8


बचपन में जो था,

खुशियों का ताना बाना,

था एक दूजे के लिए,

सबसे बढ़कर, हमारा याराना,


माना कि आगे निकल आए हैं,

बचपन अपना, पीछे छोड़ आए हैं,

मगर ये दिल, अब भी गुनगुनाता है

हमारी दोस्ती का, वो अनमोल तराना,


छोटी से छोटी बात भी,

तुमसे कहां छुपा पाते थे,

हमारे दिल के राज,

बिन कहे तुम जान जाते थे,


तुमसे ही पाया था मैंने,

जीवन की खुशियों का खज़ाना,

तुमने ही तो सिखाया था,

हर हाल में ये यारी निभाना,


अब वो वक्त कहां लौट आएगा,

जीवन यूं ही बढ़ता जाएगा,

मगर, मेरे दोस्त, तू जो था,

तेरी कमी कोई पूरी ना कर पाएगा।।



Rate this content
Log in