सांवली सी सूरत तेरी।।
सांवली सी सूरत तेरी।।
वो सांवली सी सूरत तेरी,
दिल में कुछ यूं उतर गई,
तेरी एक मुस्कुराहट से,
मेरी पूरी दुनिया संवर गई,
लोगों को गोरे रंग पर,
जाने क्यों इतना गुरूर है,
और मुझे पर मेरे सनम के,
सांवले रंग का सुरूर है,
तुम्हारी हंसी,
मेरा दिल चुरा जाती है,
खूबसूरत सी सीरत तेरी,
मुझे दीवाना बना देती है,
तुम जो हो, जैसी हो,
उसी में हो परिपूर्ण,
और तुम्हारे साथ जुड़ने से,
मैं भी हो गया सम्पूर्ण।।
प्रियंका वर्मा

