रिश्ता हमारा .....
रिश्ता हमारा .....
तुझसे मिलने की आस मे हम हर पल हर घड़ी जीए जा रहे है,
अपना हाले दिल हम हर पल तुझको बयां किया करते है,
मेरे दिल के हर राज़ जानता है तू मेरे हर पल की खबर रखता है तू,
तुझसे जुदा हो ना जाये हम ये डर तेरे दिल मे है ये जानते है हम,
तू हमसे खफ़ा हो ना जाये ये सोचकर रो पड़ते हैं हम,
रिश्ता हमारा भी कुछ अजीब सा है,
ये मोहब्बत की दास्ताँ भी कुछ अनोखी सी है,
इक दूजे से रूठ रूठ जाते हैं हम ,
फिर से किसी ना किसी बहाने से मना लेते है हम,
कभी रोते है इक दूजे के लिए कभी हँसकर इक दूजे के लिये मरने को तैयार रहते है हम,
ये प्यार ये तकरार हमारी यूं ही चलती रहे,
जिंदगी यूं ही गुजर जाए तेरी मेरी नोंक झोंक में,
प्यार में मिलकर जुदा होने से डर लगता है,
तुझको पाकर खोने से डर लगता है,
यूं डर कर नही मिलकर रहने की तमन्ना रखते हैं,
तेरे साथ जिंदगी का हर इक पल गुजारने की तमन्ना रखते हैं
जिंदगी हमको किस मोड़ पर ले जाएगी ये नहीं जानते,
पर रब से अपनी दुआ कबूल होने की दुआ करते हैं
चन्द पलो का ही साथ तेरा जो मिल जाये,
तो सारे जहाँ की खुशियां तेरी झोली में हम भर देँगे
इस उम्मीद में हम हर पल जिंदगी का गुजार देंगे ।

