मेरे दिल की पुकार
मेरे दिल की पुकार
तू जो कहे तो तेरे लिए खुद को बदल लेंगे हम,
सब से रिश्ता तोड़ तुझसे रिश्ता जोड़ लेंगे हम,
तेरी खुशी में अपनी खुशी ढूंढ लेंगे हम,
तेरे बिना अब मुझको जीना अच्छा नहीं लगता,
पल पल मेरे करीब रहते हो तुम,
जब भी तेरा ख्याल आता है सामने होते हो तुम,
अब और इन्तजार होता नहीं,
आओ अब तेरे बिना जीना मुश्किल हुआ मेरा,
प्यार की शमा जला तो ली हमने,
दर्द भी बहुत मिलेंगे जानते है हम,
दीया बाती सा हमारा रिश्ता
पास पास होकर भी दूर दूर ही रहेंगे,
रोशन फिज़ाओं में तेरी यादों का सहारा था,
ख्वाब ही था वो लेकिन खूबसूरत था,
जिसमें तेरा मेरा साथ था,
दिल दिल के करीब था,
अकेलेपन में भी अक्सर तुम साथ होते हो,
तन्हा एक पल तुम मुझे कभी छोड़ते नहीं,
तेरी यादें हर पल हमको हँसाती है,
मेरे दिल की पुकार तुम सुन लेते हो ।