समुद्र
समुद्र
उसने हवाओं को रोक कर
समुद्र को शान्त कर दिया है
फिर भी, वह समय-बेसमय
समुद्र के अशांत होने की बात
दोहराता है
उसने पलट दिया है
हवाओं के रुख को
जो घाटियों के बीच से / गुजरती हुई
भयंकर शोर करती है
और,सहम जाता है / समुद्र.
वह अपनी नौकाएं /बेखटके /खेता है
समुद्र की विशाल छाती पर
क्या यह मुमकिन है?
क्या यात्रा इतनी सपाट हो सकती है ?
आखिर, समुद्र की भयंकर आलोडन
क्या हमेशा /आकंठ आतंक में डूबी
रह सकती है?
