STORYMIRROR

Kawaljeet GILL

Others

4  

Kawaljeet GILL

Others

तेरी जुल्फों के साये में ...

तेरी जुल्फों के साये में ...

1 min
28

 तेरी जुल्फों के साये में ये जिंदगी गुजार दूं

ये चाहत तो तेरे दिल मे भी होती होगी,

कभी ना कभी तुम को भी मेरी याद आती होगी,

यूँ तो रोज ही हम ख्वाबो में मिलते है एक दूजे से,


अपनी हर चाहते हम तो तुम को बता देते हैं

मेरी कहानियों में ही तुम्हारा वक्त गुजर जाता है,

तेरी कहानियों को भी अब हम सुनना चाहते हैं

चलो अब से तुम्हारी कहानियो को सुनेंगे अब,


जिंदगी हमारी गुजर जाए तेरे संग ये चाहत है,

जाने ये चाहत पूरी होगी कि नही ये रब जाने,

रब से हम लड़ते नही ना ही सवाल करते हैं

तेरे से ही कुछ सवाल कर लिया करते हैं।


ഈ കണ്ടെൻറ്റിനെ റേറ്റ് ചെയ്യുക
ലോഗിൻ