STORYMIRROR

Kawaljeet GILL

Abstract Inspirational

4  

Kawaljeet GILL

Abstract Inspirational

कहने से नही होगा...

कहने से नही होगा...

1 min
25


 कहने से नहीं होगा प्यार,

प्यार करने से होगा प्यार,

दूर दूर रहने से नहीं होगा प्यार

करीब करीब आने से होगा प्यार,


उसकी बातें हम को अच्छी सच्ची लगती है,

उसकी दोस्ती उससे रिश्ता हमको सच्चा लगता है,

उसकी हर बात पर यकीन है हमको,

उससे प्यार भी हमको सच में बहुत है,


माना कि कहने से नहीं होगा प्यार,

माना कि दूर रहने से नहीं करीब आने से होगा प्यार,

तेरा हर पल इंतजार अब हम करते है,

कब आओगे हमको जरा ये बता तो दो ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract