STORYMIRROR

Kawaljeet GILL

Others

4  

Kawaljeet GILL

Others

मेरी कहानी के किरदार...

मेरी कहानी के किरदार...

1 min
18


मेरी कहानी के किरदार है प्यारे प्यारे है सबसे न्यारे न्यारे,

ईश्वर ने बनाया मुझको कुछ सोच समझकर,

अपने रिश्तों से है प्यार मुझको उनके लिए जीते हैं हम,

ईश्वर ने बनाये है ये क़िरदार ये है उसकी मर्जी,


जैसा नचाता है ईश्वर हम सब कठपुतली की भांति नाचते हैं

ये सब होता है कर्मो का फल गर दुःख जीवन मे आते हैं,

सुख भी उसकी मर्जी से ही मिलते है खुश हो लेते हैं


कभी कोई सवाल नही करते अपनो से या ईश्वर से,

वक्त के साथ कुछ साथी कुछ किरदार बिछड़ भी जाते हैं

कुछ नए नए जीवन मे भेष बदल आ भी जाते है,

ये कोई काल्पनिक नही हकीकत की कहानी के रिश्ते हैं।


Rate this content
Log in