ख्वाबों के आसमान में...
ख्वाबों के आसमान में...


ख्वाबो के आसमान में हम तुमसे रोज ही मिलते हैं,
नए नए ख्वाब तुम हमको दिखाते हो,
अपने संग अपनी ही दुनिया मे ले जाते हो,
प्यार क्या है ये तुम हमको सिखाते हो,
जीवन की राहो पर प्यार की भाषा तुम हमको समझाते हो,
ख्वाब हमारे सच होंगे ये तुम हम को बताते हो,
तुम पर कैसे ना यकीन करें हम तुमने हँसना सिखाया हमको,
जीने की नई नई उम्मीदे जगाई मेरे दिल मे,
सपने तो सपने होते है लोग ये हमसे कहते हैं,
सपने देखना कोई बुरी बात नही ये तुम कहते हो,
एक रोज़ सच होंगे सपने ये यकीन तुम दिलाते हो,
सपनो के आसमान में हम रोज ही अपनी उड़ान भरते हैं।