मैंने कहा
मैंने कहा


मैंने कहा कि, तुम रफ़ीक़ ए ज़िंदगी हाँ हाँ हुए
कहने लगे कि, तुम शफ़ीक़ ए ज़िंदगी हाँ हाँ हुए
मैंने कहा कि तुम जुनून ए इश्क़ हो दिलबर ख़ूबी
कहने लगे कि तुम रक़ीक़ ए ज़िंदगी हाँ हाँ हुए
मैंने कहा कि तुम , सरापा ए अक़ीक़ ए रौशनी
कहने लगे कि तुम अक़ीक़ ए ज़िंदगी हाँ हाँ हुए
मैंने कहा कि तुम, बड़े शौक़ ए नज़र में हो 'हसन'
कहने लगा दिल कि ख़लीक़ ए ज़िंदगी हाँ हाँ हुए
रफ़ीक़ ए ज़िंदगी ( ज़िंदगी के दोस्त )
शफ़ीक़ ए ज़िंदगी ( प्यारी ज़िंदगी )
दिलबर ख़ूबी ( खूबसूरत दिल का टुकड़ा )
रक़ीक़ ए ज़िंदगी ( ज़िंदगी जीने का तरीक़ा )
सरापा ए अक़ीक़ ए रौशनी ( सर से लेकर पांव तक खूबसूरत और कीमती )
अक़ीक़ ए ज़िंदगी ( कीमती ज़िंदगी )
ख़लीक़ ए ज़िंदगी ( ज़िंदगी में मिलनसार )